मुम्बई। आज बुधवार यानी 9 सितंबर 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 376.79 अंक की गिरावट के साथ 37988.56 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 98.80 अंक की गिरावट के साथ 11218.60 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1174 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 253 शेयर तेजी के साथ और 876 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 45 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 590.45 रुपये के स्तर पर खुला। पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 176.65 रुपये के स्तर पर खुला। एशियन पेंट्स का शेयर करीब 19 रुपये की तेजी के साथ 1,979.35 रुपये के स्तर पर खुला। सिपला का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 712.35 रुपये के स्तर पर खुला। डा रेड्डीज लैब का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 4,357.00 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
टाटा स्टील का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 389.90 रुपये के स्तर पर खुला। यूपीएल का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 472.45 रुपये के स्तर पर खुला। हिन्डाल्को का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 175.00 रुपये के स्तर पर खुला। जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 274.50 रुपये के स्तर पर खुला। ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 72.80 रुपये के स्तर पर खुला।