श्रम और रोजगार मंत्रालय ने बढ़ते कोरोना संक्रमण और विभिन्न राज्यों में प्रतिबंधों के मद्देनज़र बीस नियंत्रण कक्षों को फिर शुरू किया है। कामगारों की वेतन संबंधी शिकायतों के समाधान और प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव अपूर्व चन्द्र ने कहा कि यह सुविधा पिछले वर्ष अप्रैल में शुरू की गई थी और प्रवासी मजदूरों के मुद्दे सुलझाने के लिए इसे अब फिर शुरू किया गया है।
मंत्रालय ने बताया कि संकट में फंसे मजदूर ई-मेल, मोबाइल और व्हॉटसेप के माध्यम से नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर सकते हैं। मुख्य श्रम आयुक्त दैनिक आधार पर सभी बीस नियंत्रण कक्षों की निगरानी कर रहे हैं।
Watch as Shri Apurva Chandra, Secretary, Ministry of Labour and Employment, Govt. of India, informs us about the 20 control rooms that were set up in April 2020 by Ministry of Labour and Employment are now being rejuvenated. pic.twitter.com/x48ikirvY6
— Ministry of Labour (@LabourMinistry) April 20, 2021