महासमुंद (IP News). संसदीय सचिव व महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख का सहयोग किया है। बुधवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में चेक के माध्यम से राशि भिजवाई है। इसके पूर्व संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने शहर के श्रीराम जानकी मंदिर में आयोजित पूजा समारोह में शामिल भी हुए।
गौरतलब है कि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कुछ दिनों पूर्व अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रूपए सहयोग करने की घोषणा की थी। अपनी घोषणा के अनुसार उन्होंने आज बुधवार को उक्त राशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में चेक के माध्यम से राशि भिजवाई है। इसके पूर्व श्रीराम जानकी मंदिर में आयोजित पूजा समारोह में शामिल होकर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की आरती उतारकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान पहुंचे श्रद्धालुओं को मिष्ठान का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से इस अवसर पर श्रीराम जानकी ट्रस्ट कमेटी रायपुर राज महासमुंद के अध्यक्ष वीरेंद्र चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, पूर्व विधायक पूनम चन्द्राकर, चंद्रहास चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, पार्षद अमन चन्द्राकर, प्रकाश शर्मा, श्री मेहता, अनूप उपासे, घनश्याम सोनी, विक्रम ठाकुर, भरत चंद्राकर, ललित कौशिक, धर्मेंद्र चंद्राकर, नीरज चन्द्राकर, अनुपम त्रिपाठी, सोनू तम्बोली, कपिल पेंदरिया, मुकेश पेंदरिया, डिगेश विश्वकर्मा, मुकेश तम्बोली, हर्ष नामदेव, कुंदन वैष्णव, नितिन चन्द्राकर, सुरेंद्र धीवर, लल्ला निषाद आदि मौजूद थे।