सरकार ने टाटा कम्युनिकेशन्स लिमिटेड (टीसीएल) में अपनी 16 दशमलव एक-दो प्रतिशत हिस्सा पूंजी बेचने का फैसला किया है। दस रुपए मूल्य के प्रत्येक शेयर का आधार मूल्य एक हजार एक सौ 61 रुपए निर्धारित किया गया है।
निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिनकांत पांडेय ने एक ट्वीट में कहा है कि आज बिक्री के पहले दिन गैर खुदरा निवेशक खरीदारी कर सकेंगे जबकि खुदरा निवेशकों के लिए खरीद का दिन कल तय किया गया है।
अगर पूरे ऑफर की बिक्री हो जाती है तो सरकार को इससे पांच हजार तीन सौ करोड रूपये से अधिक की प्राप्ति होगी।
टीसीएल कंपनी में सरकार की हिस्सा पूंजी 26 दशमलव एक-दो प्रतिशत है। टीसीएल का पुराना नाम विदेश संचार निगम लिमिटेड था। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति के फैसलों के अनुसार इस बिक्री के बाद कंपनी में सरकार की बकाया हिस्सा पूंजी टाटा समूह की पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड को बेची जायेगी। दोनों खरीदारियों से सरकार को आठ हजार 642 करोड रूपये से अधिक राशि प्राप्त होगी।
इस वित्त वर्ष में अब तक सरकार ने केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश से 21 हजार 302 करोड रूपये प्राप्त किए हैं। चालू वित्त वर्ष के लिए विनिवेश का लक्ष्य 32 हजार करोड रूपये निर्धारित किया गया है।