नई दिल्ली (IP News).  केन्द्र सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर में प्रमुख खनिजों के उत्पादन के आंकड़े जारी किए हैं। उत्पादन स्तर इस प्रकार रहा: कोयला 626 लाख टन, लिग्नाइट 29 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई) 2,263 मिलियन घन मी., पेट्रोलियम (क्रूड) 25 लाख टन, बॉक्साइट 1,784 हजार टन, क्रोमाइट 179 हजार टन, तांबा सांद्र 9 हजार टन, सोना 80 किलोग्राम, लौह अयस्क 185 लाख टन, सीसा सांद्र 26 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 257 हजार टन, जस्‍ता सांद्र 115 हजार टन, चूना पत्थर 329 लाख टन, फास्फोराइट 129 हजार टन, मैग्नेसाइट 6 हजार टन और हीरा 1,664 कैरेट।

इसे भी पढ़ें: एसईसीएल ने 100 मिलियन टन के कोयला उत्पादन आंकड़े को किया पार

नवम्बर के लिए खनन और उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक (आधार रू 2011-12 =100) 104.5 था। नवम्बर, 2019 की तुलना में नवंबर, 2020 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले प्रमुख खनिजों का उत्पादन इस प्रकार रहा- ‘चूना पत्थर’ (14.7%) और ‘कोयला’ (2.0%)।

  • Website Designing