मुंबई। बॉलीवुड की फेमस मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है। शुक्रवार देर रात 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई । सरोज खान 72 साल की थीं । सरोज खान के निधन के बाद बॉलीनुड में शोक की लहर दौड़ रही हैं । सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स और उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं । बॉलीवुड में सरोज खान ने कई फिल्मों में काम किया है । उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स को डांस सिखाया, लेकिन इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित का नाम सबसे ऊपर है ।
ये कहना गलत नहीं होगा की अगर माधुरी दीक्षित के करियर से अगर उनके हिट डांस नंबर्स निकाल दिए जाएं तो शायद माधुरी दीक्षित की कहानी अधूरी अधूरी सी लगे । माधुरी को डांसिंग स्टार बनाने में जिस एक शख्स का सबसे बड़ा हाथ रहा, वो थी सरोज खान। फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन से माधुरी पूरी दुनिया पर छा गईं।, जिसका कारण था कि उन्हें डांस सरोज खान ने सिखाया था।
तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता को 2000 गानों की कोरियोग्राफिंग का श्रेय दिया गया है, जिसमें कई प्रतिष्ठित डांस नंबर भी शामिल हैं। इनमें मिस्टर इंडिया का हवा हवाई (1987), तेजाब से एक दो तीन (1988), बेटा धक-धक करने लगा (1992) और देवदास (2002) से डोला रे डोला शामिल हैं।