अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है। दरअसल कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। कई शानदार स्मार्टफोन्स की कीमतों में 7000 रु तक की कटौती हुई है। जिन कंपनियों ने स्मार्टफोन्स के दाम घटाएं हैं उनमें सैमसंग, वनप्लस और रियलमी शामिल हैं। आपके पास बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स काफी सस्ते में खरीदने का मौका है। हम यहां आपको ऐसे ही 10 स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमतों में कमी आई है।

सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज के ये 2 फोन हुए सस्ते सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सीरीज के 2 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। इनमें ए51 और ए50 एस शामिल हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए51 की कीमतों में 2000 रु की कमी आई है। अब आप इस दमदार स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 23,999 रु और 8 जीबी रैम वेरिएंट को 25,999 रु में खरीद सकते हैं। वहीं सैमसंग ए50 एस की कीमतों में 6000 रु की कमी की गई है। इस फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 18,599 रु और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 20,561 रु में खरीदा जा सकता है।

ये स्मार्टफोन भी हुए सस्ते इसी तरह सैमसंग ने अपने और 3 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। सैमसंग ने गैलेक्सी ए21 एस और ए 71 के दाम 2000 रु तक किए हैं। इसके अलावा ए 31 की कीमतों में भी 1000 रु की कमी की गई है। इस कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी ए21 एस का 4 जीबी रैम वेरिएंट 14999 रु और 6 जीबी रैम वेरिएंट 16499 रु में मिल जाएगा। बाकी दोनों स्मार्टफोन (ए 31 और ए 71) का 1-1 ही वेरिएंट है। कीमत कम होने के बाद ए 31 की कीमत 20,999 रु और ए 71 की कीमत 30,999 रु रह गई है।

जेड फ्लिप और नोट 10 लाइट की नई कीमत सैमसंग के ही 2 और फोन गैलेक्सी जेड फ्लिप और गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमतें भी कम की गई है। जेड फ्लिप की कीमतों में 7000 रु की कटौती की गई है। इस कटौती से फोन के दाम 1,08,999 रु रह गए हैं। वहीं सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट 1000 रु सस्ता हुआ है। इससे इस फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट 37,999 रु और 8 जीबी रैम वेरिएंट 39,999 रु में मिल जाएगा।

रियलमी के ये 2 फोन हुए सस्ते रियलमी ने भी अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने रियलमी 6 और रियलमी 6आई की कीमतों में 1000 रु की कटौती की है। इससे अब आप रियलमी 6 के 4 जीबी और 64 जीबी फोन को 13,999 रु, 64 जीबी इंटरनल और 6 जीबी स्मार्टफोन को 14,999 रु और 128 जीबी इंटरनल और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 15,999 रु में खरीद सकते हैं। वहीं आपको रियलमी 6आई के 4 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट को 12,999 रु और 64 जीबी इंटरनल के साथ 6 जीबी रैम वेरिएंट को 13,999 रु में खरीदा जा सकता है।

ये स्मार्टफोन भी हुआ 7000 रु सस्ता वनप्लस ने अपना 7 टी प्रो फोन 7000 रु सस्ता कर दिया है। वनप्लस 7 टी प्रो के 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल को आप 47,999 रु खरीद सकते हैं। इस फोन के बेसिक फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मौजूद है।

 

 

  • Website Designing