नई दिल्ली। आर्थिक संकट एक बार फिर से दुनिया के लिए मुसीबत बनकर सामने खड़ा है। भारत और चीन समेत दुनिया के कई देश इसकी चपेट में हैं। नोबल पुरस्कर विजेता अभिजीत बनर्जी ने मिंट में इसके ऊपर एक विस्तृत लेख लिखा है।
अभिजीत बनर्जी ने लिखा है कि साल 2019 में सबसे ज्यादा दुखद खबरों में से एक को अमेरिका या फिर यूरोप की मीडिया में जगह नहीं मिल पाई। लेकिन, चीन की आर्थिक मंदी और भारत में गहराते आर्थिक संकट पर संभवत: साल 2020 में सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएम), एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) और ओईसीडी ने भारत ने आर्थिक वृद्धि को साल 2019-20 के लिए कमतर करते हुए 6 प्रतिशत का अनुमान लगाया था। यह दशक की शुरुआत से लेकर अब तक के समय में सबसे कम वृद्धि है। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि कैसे जापान ने अपनी आर्थिक वृद्धि को बनाए रखा और किस तरह से चीन और भारत के नीति निर्माता देश की बेहतर अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए किस तरह के कदम उठा सकते हैं।