भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि सिंधिया के खिलाफ ईओडब्लू में चल रहे मामले को खोलने की तैयारी की जा रही है। 10 हजार करोड़ के घोटाले की शिकायत करने वाले फरियादी सुरेंद्र श्रीवास्तव को ईओडब्लू ने बुलाया है। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप 10 हजार करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। साल 2014 में ईओडब्लू में मामला दर्ज किया गया था। इस कार्रवाई को सियासी घटनाक्रम से प्रभावित बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ईओडब्लू आज ही कर सकता है मामले में बड़ी कार्रवाई । जमीन घोटाले को लेकर प्रभात झा भी सिंधिया की घेराबंदी कर चुके हैं।

 

  • Website Designing