कोरबा (आईपी न्यूज)। रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकतांत्रिक भारत में जाति और राजनीति विषय पर चर्चा में शामिल होते हुए हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में कृषि व उससे सम्बंधित क्षेत्र में हुये अभिनवकारी पहल पर अपने अनुभवों को वहाँ उपस्थित नीति निर्माताओं और शोधकर्ताओं के समक्ष साझा किया। साथ ही आर्थिक मंदी के दौर में भी छत्तीसगढ़ में बढ़ी खरीदी सहित अन्य मुद्दों की जानकारी दी। यहां बताना होगा कि श्री बघेल अमेरिका दौरे पर हैं।