रांची (IP News). कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में नियोजित अब तक 47 कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है। zee हिन्दुस्तान के अनुसार सीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी की खनन गतिनिधि निंरतर जारी है, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण कंपनी के 47 कर्मचारियों ने देश सेवा करते हुए अपनी जान गंवाई है।
यहां बताना होगा कि सीसीएल में 36 हजार से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी नियोजित हैं। ठेका कामगारों की संख्या अलग है।
सीसीएल के अलावा सीआईएल और उसकी दूसरी अनुषांगिक कंपनियों में भी बड़ी संख्या में कार्यरत कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा केवल सीसीएल ने स्पष्ट किया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …