नई दिल्ली।  शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को सर्राफा बजारों में 578 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होने के बाद आज 24 कैरेट गोल्ड थोड़ा महंगा हुआ है। आज सुबह 49 रुपये की तेजी के साथ सोना 48357 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। गुरुवार को यह 48308 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं आज  23 कैरेट सोने का भाव भी 48 रुपये चढ़कर 48163 रुपये प्रति दस ग्राम पर है। जबकि,  22 कैरेट सोने का मूल्य अब 45 रुपये महंगा होकर 44295 और 18 कैरेट का 36268 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी अब 48594 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com)  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।  हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। ibjarates के मुताबिक 3 जुलाई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे…

धातु 3 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 2 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 48357 48308 49
Gold 995 48163 48115 48
Gold 916 44295 44250 45
Gold 750 36268 36231 37
Gold 585 28289 28260 29
Silver 999 48594 Rs/Kg 48580 Rs/Kg 14 Rs/Kg

कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना की कीमत 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,011 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 147 रुपये अथवा 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,011 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 11,952 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 121 रुपये अथवा 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 6,939 लॉट के लिए कारोबार हुआ।श्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,786.10 डॉलर प्रति औंस था।

चांदी वाायदा भी नरम

वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 179 रुपये की हानि के साथ 49,025 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 179 रुपये अथवा 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,025 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 9,986 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.23 डॉलर प्रति औंस रह गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है। अगर तेजी की वजह की बात करें तो एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए निवेशकों में सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गई जिसके कारण सोने की कीमतों में तेजी जारी रही।

नए शिखर से फिसल कर इस बार चूक गया सोना

22 जून को सोने का हाजिर भाव एक नए रिकॉर्ड के साथ 48300 पर पहुंचा तो इसके बाद कई रिकॉर्ड बने और टूटे। अगले ही दिन यह फिर अपने सर्वोच्च शिखर से फिसल कर 48120 पर आ गया। एक दिन बाद ही यह 48575 का एक नया रिकॉर्ड बनाया और अगले दिन फिर फिसल कर 48137 पर आ गया। इसके बाद 29 जून सोमवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48600 पर पहुंच कर एक और रिकॉर्ड स्थापित किया, लेकिन अगले ही दिन सोना फिर फिसल गया। बुधवार को फिर सोना 48980 के नए शिखर पर पहुंचा और पिछले ट्रेंड के मुताबिक गुरुवार को फिर फिसल गया। अब एक बार फिर शुक्रवार को सोना महंगा हुआ जरूर है पर पिछली बार की तरह कोई नया रिकॉर्ड नहीं बना सका।

 

 

 

source : Hindustan

  • Website Designing