कोलकाता (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया लिमिटेड ने स्टील, सीमेंट, एल्यूमीनियम और अन्य गैर-विनियमित क्षेत्र के ग्राहकों को 10 दिनों की क्रेडिट पर कोयला देने का निर्णय लिया है। पहले कोयला आपूर्ति से पूर्व पूरा भुगतान करना होता था। सीआईएल के इस निर्णय से ईंधन की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी। उपभोक्ता कंपनियों की भी पंूजी संबंधी दिक्कते कुछ हद तक कम होंगी। गैर-विनियमित क्षेत्र (एनआरएस) के कोयला उपभोक्ताओं को खरीद की राशि की बैंक गारंटी प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है और इसे समय पर फिर से भरना पड़ता था। पहले क्रेडिट पर कोयला देने की सुविधा केवल बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों के लिए थी। सीआईएल ने कुल बिक्री कर मात्रा में 7.6 फीसदी की गिरावट दर्ज करने के बाद क्रेडिट पर कोयला देने का निर्णय लिया।