सिंगरौली (IP News). भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश राज्यों में कोविड अप्रसार एवं रोकथाम कि दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।

इसी कड़ी में एनसीएल के झिंगुरदा क्षेत्र ने सामाजिक निगमित दायित्व के तहत सिंगरौली जिला प्रशासन के साथ कोविड संबंधी स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के लिए लगभग 95 लाख रुपये की धनराशि देने हेतु समझौता किया है।

इस संबंध में मंगलवार को एनसीएल के झिंगुरदा क्षेत्र के महाप्रबंधक एस पी सिंह तथा सिंगरौली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर पी पटेल के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। इस अवसर पर एनसीएल के महाप्रबंधक, सीएसआर आत्मेश्वर पाठक तथा अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि पूर्व में भी एनसीएल मध्यप्रदेश राज्य की कोविड के खिलाफ लड़ाई में 20 करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग दे चुकी है। साथ ही एनसीएल द्वारा आस पास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करवाने के अलावा राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर व हैंड वाश का वितरण किया जा रहा है।

  • Website Designing