महासमुंद (IP News). संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में झलप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए आज रविवार को नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। काफी समय से यहां नए भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए इसकी स्वीकृति के लिए प्रयास किया। आज इसका लोकार्पण किया गया।
रविवार को यहां लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में मोहित ध्रुव, लक्ष्मण पटेल, खिलावन साहू, दारा साहू, अमर चंद्राकर, हेमंत डडसेना, सीटू सलूजा, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर आदि मौजूद थे। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन निर्माण होने से ग्रामीणों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा और एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मिलने से लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उ
न्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्राथमिकता के साथ काम कर रही है। आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय में मेडिकल काॅलेज का निर्माण भी होना है। मेडिकल काॅलेज जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से किशन कोसरिया, डागा साहू, मायाराम टंडन, विवेक पटेल, मानिक साहू, राजू दीवान, अतुल गुप्ता, मनबोध ध्रुव, रामजी ध्रुव, सोनूराज, यशवंत चंद्राकर, हेमंत चंद्राकर, राजा गंभीर जगत देवदास, हेमंत साहू, भागवत यादव, गज्जू ध्रुव, भागी साहू, मेंडी साहू, संतोष साहू, प्रीतम यादव आदि मौजूद थे।
कांग्रेस प्रवेश करने वालों का किया स्वागत
कार्यक्रम के दौरान झलप जोन से अनेक लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया। जिनका संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गमछा पहनाकर स्वागत किया। ब्लाक अध्यक्ष खिलावन साहू के दिशा निर्देश व कमलेश चंद्राकर व आलोक चंद्राकर के मार्गदर्शन में तथा हेमंत साहू के नेतृत्व में किशन यादव, जितेंद्र मारकंडे, हरिहर हरदेव, दुर्गेश यादव, तोषकुमार यादव, चंदू शुक्ला, महेश ध्रुव, मोहन साहू, धनंजय पटेल, मनोज भास्कर, पवन आवडे़, टुकेश कन्नौजे, छत्रकुमार खुंटे, रामेश्वर यादव, अजय जांगड़े रामलाल बाघमारे आदि ने कांग्रेस प्रवेश किया।