कोरबा (आईपी न्यूज)। रविवार को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर स्थित मेकाहारा (Dr. Bhim Rao Ambedkar Hospital) पहुंचे। यहां कोविड- 19 के लिए 500 नए बिस्तर की व्यस्था बनाई जा रही है। यह कार्य तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कार्य का जायजा लिया और इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिए। यहां बताना होगा कि राज्य में भी अब कोरोना पाॅजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है।
JK Super Cement, a prominent name in India's cement industry, has launched a captivating new television commercial (TVC) featuring Indian fast-bowling sensation and brand...