कोरबा (IP News). तीन दिवसीय हड़ताल खत्म होने के बाद अब कोल उद्योग में गेट मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। इधर, रविवार को एसईसीएल कुसमुंडा में संयुक्त मोर्चा द्वारा गेट मीटिंग आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में कामगार जुटे। सीटू नेता वीएम मनोहर ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया। श्री मनोहर ने कहा कि अभी संघर्ष खत्म नहीं हुआ है। अब बड़े संघर्ष की तैयारी है। कमर्शियल माइनिंग के तहत चिन्हांकित खदानों के लिए 14 अगस्त को टेंडर भरा जाएगा तथा 18 अगस्त को यह टेंडर खुलेगा। इस बीच हमें चिन्हांकित कोल ब्लाॅक क्षेत्र में जाकर वहां के आसपास में रहने वालों को जागरूक करना है। कमर्शियल माइनिंग से कितना नुकसान है। यह बताना होगा कि इससे भविष्य खतरे में है। इसके प्रति माहौल तैयार करना होगा। ताकि कोई भी उद्योगपति कोल ब्लाॅक के लिए टेंडर न भर सके।
श्री मनोहर ने उन कर्मियों को भी जमकर आड़े हाथों लिया जिन्होंने हड़ताल के दौरान डयूटी की। सीटू नेता ने कहा कि ऐसे गद्दारों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। देखें वीडियो: