कोरबा (IP News). कमर्शियल माइनिंग के विरोध में कोयला उद्योेग में शुरू हुई तीन दिवसीय हड़ताल को कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनियों में जोरदार प्रतिसाद मिल रहा है। इघर, कुछ कर्मी ऐसी भी हैं जो डयूटी पर जा रहे हैं। ऐसे कामगारों के खिलाफ श्रमिक संगठनों से जुड़े लोगों में आक्रोश पनपा हुआ है। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिंगरौली के निगाही परियोजना से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो प्रसारित हुआ। हड़ताल के बीच कार्य पर जाने वाले कर्मचारियों के घरोें पर संयुक्त मोर्चा के लोग दस्तक देते हुए उन्हें चूड़ियां भेंट कर रहे हैं। गुरुवार को हड़ताल के पहले दिवस भी एनसीएल की खडिया परियोजना में महिलाओं ने काम पर जाने वाले कर्मियों को चूड़ियां दिखाई थीं।

https://www.facebook.com/100007530048635/videos/2769780776616230/

 

  • Website Designing