बिलासुपर (आईपी न्यूज)। गुरुवार को बिलासपुर के सांसद अरूण साव ने अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बसे गांवों का विस्थापन कराने की मांग को लेकर नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की। साथ ही श्री साव ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर बिलासपुर में नेशनल पुलिस काॅलेज की स्थापना की मांग रखी।