नई दिल्ली। अडाणी पावर ने बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने उसे राज्य में 1,320 मेगावाट क्षमता का एक बिजलीघर लगाने की मंजूरी दे दी है। आयोग ने बिजली संयंत्र से पूरी बिजली राज्य को अडाणी पावर की इकाई पेंच थर्मल एनर्जी के माध्यम से बेचने को भी मंजूरी दी है। पेंच थर्मल एनर्जी ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लि. (एमपीपीएमसीएल) के साथ बिजली खरीद समझौता किया है। सह समझौता दीर्घकालीन आधार पर 1,320 मेगावाट बिजली की खरीद के लिये है। बिजली की आपूर्ति 1,320 मेगावाट क्षमता के नये बिजलीघर से की जाएगी। यह बिजली संयंत्र अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी (सुपर क्रिटिकल) पर आधारित है। इसके लिये कोयले की व्यस्था शक्ति नीति के तहत की गयी है। कंपनी ने एक बयान मे कहा कि बिजली खरीद समझौते को मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग से मंजूरी मिल गयी है।