कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रिमंडल की सतरेंगा में होने वाली बैठक की नई तारीख़ लगभग तय हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक 29 फरवरी को होगी। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी 12 मंत्री शिरकत करेंगे। सरकार के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव की माताजी के निधन और इसके बाद के कार्यक्रम को देखते हुए 23 फरवरी को निश्चित की गई कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई थी।
यहां बताना होगा कि कोरबा जिले के ग्राम सतरेंगा को मॉर्डन टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित करते हुए इस स्थान को राज्य व देश के पर्यटन के नक़्शे पर लाने की कवायद चल रही है। सतरेंगा हसदेव बांगो बांध का कैचमेंट एरिया है। यहां पर समुद्र की तरह अथाह जलराशि है। मंत्रिमंडल की बैठक इसी पानी पर तैरते हुए जीटी पर होगी। बताया जा रहा है कि कैबिनेट द्वारा टूरिज्म पॉलिसी की घोषणा भी की जाएगी। कलेक्टर किरण कौशल के नेतृत्व में सतरेंगा का कायाकल्प हो रहा है। प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सतरेंगा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था।

  • Website Designing