अमरीका ने चीन की चिप बनाने वाली एक शीर्ष कंपनी सेमीकंडक्टर निर्माण अंतर्राष्ट्रीय निगम (एस एम आई सी) पर अमरीकी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल करने की रोक लगा दी है।
अमरीका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने कहा कि अमरीकी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से चीन ने अपनी सेना को आधुनिक बनाने के खतरे को देखते हुए यह रोक लगाई गयी है। उन्होंने कहा कि हम उन्नत अमरीकी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल प्रतिद्वन्दी देश की सैन्य शक्ति बढाने में नही होने देंगे।
अमरीकी सरकार ने एस एम आई सी पर कड़े प्रतिबंध लगाये हैं।