मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन शनिवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। इसी बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस खबर के बाद देश भर में हडकंप मच गया। सभी बिग बी और अभिषेक के लिए दुआ करने लगे। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन बीती शाम से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। हालांकि अभी अस्पताल प्रसाशन ने अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर बताई है। इसी बीच बिग बी का एक वीडियो सामने आया है इसमें वो नानावती हॉस्पिटल के कोविड-19 वॉरियर की सराहना करते दिख रहे हैं। अमिताभ जिस नानावती अस्पताल में भर्ती हैं उसके लिए बिग बी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था। जो अब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में अभिताभ बच्चन डॉक्टर्स को लेकर बात की है। वीडियो में बिग बी कह रहे हैं – ‘नमस्कार मैं अमिताभ बच्चन हूं। मैं नानावती अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्स और स्टाफ के बारे में बात करना चाहता हूं कि जो इन कठिन परिस्थितियों में बड़ा मुश्किल भरा काम कर रहे हैं। हाल ही में मैंने ट्विटर पर लिखा था सूरत(गुजरात) में एक बिलबोर्ड लगा था। आपको मालूम है मंदिर क्यों बंद है। क्योंकि भगवान सफेद कोट पहनकर काम कर रहे हैं। आप सब डॉक्टर्स, नर्सेस जितने भी लोग अस्पताल में काम कर रहे हैं। आप सब में एक ईश्वर का रूप है। आप सब इतनी मेहनत के साथ इंसानियत के लिए काम कर रहे हैं जीवनदायी बन गए हैं आप। मैं हाथ जोड़कर आपकी सराहना करता हूं मैं नतमस्तक हूं आपके सामने। बहुत ही सराहनीय काम हो रहा है और आप ना होते तो ना जानें इंसानियत कहां जाती।’
अमिताभ बच्च ने वीडियो में कहा, ‘मैं आप सब लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं जानता हूं कि ये दिन छोड़े निराशाजनक हैं। सभी लोग मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे है और कोशिश कर रहे हैं। कई डिप्रेशन से गुजर रहे हैं लेकिन प्लीज इसमें हिम्मत मर हारिए। हम सब इसमें साथ हैं और साथ काम कर रहे हैं। उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इन हालातों से उभरेंगे। नानावती अस्पताल को मेरा धन्यवाद, यहां जो भी डॉक्टर्स, नर्सेस और स्टाफ काम कर रहा है मेरा सभी के साथ बहुत ही शानदार अनुभव रहा है। उनकी सुविधाओं के लिए मेरा धन्यवाद। मैं जानता हूं कि आपका स्नेह और प्यार मेरे स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी रहा है। आप इसी तरह काम करते रहें। पूरा देश आपको इज्जत, स्नेह से देखता है। आप ईश्वर का रूप हैं और आपकी ईश्वर सुरक्षा करेंगे।’