अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हर साल अपने वार्षिक क्रिकेट अवॉर्ड समारोह में खिलाड़ियों को साल भर की उपलब्धियों के आधार पर अलग-अलग अवॉर्ड से सम्मानित करता है। इस बार ये अवॉर्ड्स खास थे क्योंकि इस बार पिछले 10 सालों यानी दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। भारत की तरफ से विराट कोहली जहां शीर्ष पर रहे वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भी खास सम्मान अपने नाम किया।
आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर जबकि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को दशक का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना।
ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी ने महिला पुरस्कारों में बाजी मारते हुए आईसीसी की दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के अलावा दशक की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय और टी20 महिला क्रिकेटर के पुरस्कार भी अपने नाम किए।
ये हैं वो खिलाड़ी जिन्होंने अवॉर्ड जीते :
- विराट कोहली (आईसीसी के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार)
- एलिस पैरी (आईसीसी की दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए रेशेल हीहो-फ्लिंट पुरस्कार)
- स्टीव स्मिथ (आईसीसी के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर)
- विराट कोहली (आईसीसी के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
- एलिस पैरी (आईसीसी की दशक की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय महिला क्रिकेटर)
- राशिद खान (आईसीसी के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
- एलिस पैरी (आईसीसी की दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
- काइल कोएट्जर (आईसीसी के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर)
- कैथरीन ब्राइस (आईसीसी की दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला एसोसिएट क्रिकेटर)
- महेंद्र सिंह धोनी (आईसीसी का दशक का क्रिकेट भावना पुरस्कार)
🏅 ICC @CricketWorldCup win in 2011
🏆 ICC Champions Trophy win in 2013
🎖️ Test series win in Australia in 2018Virat Kohli, the winner of the Sir Garfield Sobers Award for ICC Male Cricketer of the Decade, talks about the last 10 glorious years of his career 🙌#ICCAwards pic.twitter.com/P9FSDgCkWJ
— ICC (@ICC) December 28, 2020
🇦🇺 STEVE SMITH is the ICC Men’s Test Cricketer of the Decade 👏👏
🏏 7040 Test runs in the #ICCAwards period
🅰️ 65.79 average ➜ Highest in top 50
💯 26 hundreds, 28 fiftiesUnique, relentless and unbelievably consistent 🙌 pic.twitter.com/UlXvHaFbDz
— ICC (@ICC) December 28, 2020
🇮🇳 MS DHONI wins the ICC Spirit of Cricket Award of the Decade 👏👏
The former India captain was chosen by fans unanimously for his gesture of calling back England batsman Ian Bell after a bizarre run out in the Nottingham Test in 2011.#ICCAwards | #SpiritOfCricket pic.twitter.com/3eCpyyBXwu
— ICC (@ICC) December 28, 2020