आईसीसी की जारी ताज़ा रैंकिंग में एकदिवसीय बल्लेबाज़ों की सूची में विराट कोहली शीर्ष पर बने हुए हैं, वहीं रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं, जबकि के.एल. राहुल 27वें स्थान पर आ गए हैं। हार्दिक पांड्या अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 42वें स्थान पर पहुंच गये हैं वहीं ऋषभ पंत ने शीर्ष 100 में अपना स्थान बना लिया है।

गेंदबाजों की सूची में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर खिसक गए हैं, वहीं भुवनेश्वर कुमार 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

टेस्ट रैंकिंग में, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर काबिज़ हैं।