नई दिल्ली। सोमवार को भारत में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। विदेशी बाजारों में तेजी के बीच आज शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का अगस्त वायदा 0.7% उछलकर 48,289 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं जुलाई चांदी वायदा 1.2% बढ़कर 49,190 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। वहीं अगर सोने के हाजिर भाव की बात करें तो यह पिछले 10 दिन में सोना 1174 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है ।
दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामले और भारत-चीन के बीच उपजे तनाव के बीच पिछले 10 दिन में सोना 1174 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है वहीं चांदी भी 295 रुपये चढ़ चुकी है। सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव में शुक्रवार को 47653 रुपये और चांदी का भाव 48095 रुपये पर पहुंच गया। आठ जून को सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव 46479 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं 19 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 47653 रुपये पर पहुंच गया। इन 10 कारेाबारी दिनों में सोने के रेट में 1174 रुपये का उछाल आया।
10 दिन में सोना 1174 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा
डेट | सोना Rs/10 Gm | चांदी Rs/Kg |
19 जून 2020 (Friday) | 47653 | 48095 |
18 जून 2020 (Thursday) | 47496 | 48360 |
17 जून 2020 (Wednesday) | 47377 | 48190 |
16 जून 2020 (Tuesday) | 47540 | 47870 |
15 जून 2020 (Monday) | 47047 | 46915 |
12 जून 2020 (Friday) | 47513 | 47755 |
11 जून 2020 (Thursday) | 47419 | 48485 |
10 जून 2020 (Wednesday) | 47005 | 47820 |
09 जून 2020 (Tuesday) | 46844 | 47695 |
08 जून 2020 (Monday) | 46479 | 47800 |
स्रोत: Ibja
53,000 रुपए तक पहुंच सकती है 10 ग्राम सोने की कीमत
सोने की कीमत 53,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव तक पहुंच सकती है। इसकी वजह दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों की ओर से नीतिगत दरों में कटौती जो इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था गहरी मंदी में है और सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर जाना जाता है । वहीं शेयर बाजार में अनिश्चितता के बीच निवेशकों का रुझान भी सोने में बढ़ा है । जिससे मांग को बल मिला है । गोल्ड ईटीएफ की ओर से की जा रही भारी खरीदारी इसका सीधा संकेत है ।
source : Hindustan