करीना ने कहा, ‘लाल सिंह चड्ढा’ संभवतः मेरे करियर की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसके लिए मुझे ऑडिशन देना पड़ा। मैं आमिर के अलावा किसी के लिए या किसी भी फिल्म के लिए ऐसा नहीं करती। करीना ने कहा कि ‘थ्री इडियट’ के बाद आमिर के साथ काम करना अविश्वसनीय अनुभव था।

उन्होंने कहा कि यह आमिर के कारण अविश्वसनीय है। संभवतः उन्हें भारत में सिनेमा जगत की सबसे अच्छी समझ है। उस पीढ़ी के ऐसे जोशीले और समर्पित अदाकार के साथ फिल्म में काम करना उनके लिए गर्व की बात है। करीना ने कहा कि वह आमिर के करियर को 1989 में आई उनकी फिल्म ‘राख’ से देख रही हैं और वह उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। करीना की फिल्म ‘गुड न्यूज’ कल रिलीज होने वाली है। इसमें वे अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी के साथ दिखेंगी।