रायपुर। रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली पहुंचकर सोनिया गांधी से मुलाकात की। बताया गया है कि श्री बघेल के साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी थे। सोनिया गांधी के साथ हुई बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 4 दिन से इनकम टैक्स के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। इसके पहले भी इनकम टैक्स के अधिकारी आते थे और राज्य सरकार से सहायता मानते थे और हम पुलिस उपलब्ध कराते थे, पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना जानकारी के सीआरपीएफ के जवानों को लेकर कार्रवाई की गई। इस मामले को लेकर हमने पूरी जानकारी अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दे दी है। हमने राज्यपाल से मिलकर उनको ज्ञापन दिया, उसके बाद भी हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। बहुत लोगों के यहां छापेमारी कंप्लीट भी हो गई, लेकिन उसके बावजूद जानकारी नहीं दी गई। किसी राज्य सरकार के यहां अगर कार्रवाई की जा रही है तो राज्य सरकार को विश्वास में लेना चाहिए था जो कि नहीं किया यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। नक्सली पुलिस की वर्दी में भी घूमते रहते हैं। ऐसे में अगर कोई घटना घट जाती तो उसके लिए जिम्मेदार कौन है। राष्ट्रपति आज वहां है सुरक्षा की समस्या है ।रात को हमने 30-40 गाड़ियां पकड़ लिया तो यह लोग हाय-तौबा मचाने लगे, सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। इस मामले को लेकर हम कानूनी रूप से चर्चा भी करेंगे। चुनाव हारे हैं। उपचुनाव में भी पराजित हुए हैं। नगरीय निकाय चुनाव में पराजित हुए। पंचायती राज चुनाव में पराजित हुए। रमन सिंह सरकार में इतने घोटाले हुए हैं जिसकी कोई जांच नहीं हो पा रही है। पनामा पेपर लीक में रमन सिंह के बेटे का नाम भी आया। ऐसे ही मामले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का इस्तीफा हो गया।इनकी भी जांच होनी चाहिए। सेंट्रल एजेंसी इतनी ही निष्पक्ष है तो इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।केंद्रीय सरकार संविधान के ढांचे को छिन्न-भिन्न करने में लगी हुई है। राज्यसभा सीटों पर चुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 2 सीटों पर चुनाव होना है। दोनों सीटें ही कांग्रेस की झोली में आएगी। इसको लेकर सोनिया गांधी को जानकारी दे दी है। जो भी केंद्रीय आलाकमान तय करेगा वही हमारे उम्मीदवार होंगे।