इंडियन ऑयल ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न अस्पतालों में डेढ़ सौ मीट्रिक टन ऑक्सीजन की नो कॉस्ट आपूर्ति शुरू कर दी है। जीवन रक्षक मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की पहली खेप आज नई दिल्ली के महादुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में भेजी गई। दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत है।
कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन की मांग में जबर्दस्त वृद्धि के मद्देनजर इंडियन ऑयल ने पानीपत रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल कॉम्पलेक्स में मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन बनाने के लिए मोनो एथलीन ग्लाइकोल यूनिट में उच्च शुद्धता वाली ऑक्सीजन का उपयोग शुरू कर दिया है।