नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से खतरे में डाल रहा है और कोविड-19 फैलने का जोखिम भी बढ़ रहा । यह पत्र केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखा है, जिसमें कहा है कि वेदिशा-निर्देश को सख्ती से लागू करें।
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा हो रही है, सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का उल्लंघन किए जाने के साथ ही शहरी इलाकों में वाहनों की आवाजाही देखने को मिल रही है। एमएचए ने कहा है कि इंदौर, मुंबई, पुणे, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है।
Home Ministry urges States/UTs to ensure strict compliance & implementation of revised consolidated guidelines on #Lockdown2 measures, without any dilution, to fight #COVID19. Centre has observed certain States/UTs allowing activities not permitted under MHA guidelines. pic.twitter.com/u6Yt1lHclp
— DD India (@DDIndialive) April 20, 2020
गृह मंत्रालय ने बताया है कि सरकार ने मौके पर कोविड-19 स्थिति के आकलन के लिए छह अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम गठित की, राज्यों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय ने कहा कि अंतर मंत्रालयी टीमें लॉकडाउन के क्रियान्वयन, अनुपालन और आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति तथा स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगी।