इंदौर। पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लॉकडाउन किया गया है। वहीं इस दौरान पूरा देश कोरोना से जंग में एक साथ खड़ा हो गया है। इसी बीच इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत की बेहतरीन मिसाल पेश की है। दरअसल लॉकडाउन के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया। साउथ तोड़ा जूना गणेश मंदिर के पास रहने वाली बुज़ुर्ग महिला महिला का निधन हो गया, जिसे आस-पास के लोग दुर्गा माँ के नाम से पुकारते थे। बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिनों से बीमार थी। रात को ही मोहल्लेवासियों ने उनकी तबीयत की खबर ली थी लेकिन सुबह मोहल्ले में मातम का माहौल पसर गया, जब पता चला कि वृद्धा चल बसी। इसके बाद मोहल्लेवासियों ने उनके दोनों बेटों को बुलाया लेकिन उनके पास अपनी माँ का अंतिम संस्कार करने तक के पैसे नहीं थे। तभी मोहल्ले के अकील, असलम, मुद्दसर, राशिद इब्राहिम, मामू इमरान, सिराज ने मदद का हाथ बढ़ाया और महिला का अंतिम संस्कार किया।
Source : HariBhoomi