रायगढ़ (आईपी न्यूज़)। प्रत्येक बच्चे में अंतनिर्हित गुण होते हैं। आवश्यकता प्रतिभा को तलाशने और तलाशने की होती है। रायगढ़ जिले के सारंगगढ़ में स्थित यह स्पेशल स्कूल इस कार्य को बखूबी निभा रहा है। यहां पर प्रांजल मानसिक व दिव्यांग स्कूल संचालित है। विभिन्न आयु वर्ग के 81 बच्चे यहां अध्यनरत होने के साथ कौशल विकास के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। चार दिनों बाद रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा। इधर, इन स्पेशल बच्चों ने धुर्रा होली की टोपी बना डाली। हीरा देवी निराला तथा स्कूल के अन्य टीचर्स के मार्गदर्शन से बनाई गई ये रंग बिरंगी टोपियां बेहद आकर्षक हैं। बच्चे इन्हें पहनकर होली की मस्ती में डूब गए। हीरा देवी कहती हैं नवाचार इनकी जिज्ञासाओं को बढ़ाता है और इनका बौद्धिक विकास करता है।

  • Website Designing