इरफान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं, ‘जब से दुनिया बनी है तब से धर्म के नाम पर धंधा हो रहा है,
पर अफसोस की बात यह है कि अब तो समझदार भी अंधा हो रहा है।
कुछ ही लोगों ने बनाया था धर्म को धंधा, अब तो यह धंधा भी गंदा हो रहा है,
लड़ोगे तुम और फायदा उठाएगा कोई और, सुधर जाओ इंसानों अब तो वक्त भी तुम्हारे पास कम हो रहा है।’

 

हाल ही में इरफान ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने से लोगों से अपील की थी कि वो अपने घरों में ही नमाज अदा करें। इरफान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘इंसानियत सबसे ऊपर है।’ इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बुधवार को कोरोना के संदिग्ध मरीजों को क्वारैंटाइन करने के लिए पहुंची मेडिकल और पुलिस की टीम पर हमला हो गया था। इस हमले में डॉक्टर समेत पांच लोग घायल हो गए थे। हमले में पुलिस की गाड़ी और एम्बुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। शर्मनाक बात यह है कि इसके बावजूद यहां पर पुलिस पर हमला होता रहा और यह सिलसिला तीन घंटे तक चला। अब इस घटना पर भी इरफान पठान ने गुस्सा जाहिर किया, इरफान पठान ने इस पर ट्वीट कर इसे शर्मनाक बताया है।

  • Website Designing