कोरबा (आईपी न्यूज)। बुधवार को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिडेट राजमहल लालमटिया खदान में 29 दिसंबर, 2016 को हुई दुर्घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू हो गई। ईसीएल कनुस्तूरिया एरिया के ऑफिसर क्लब में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का सेटअप लगाया गया है। सुबह कुछ देरी से करीब 11 बजे कोर्ट ने सुनवाई शुरू की। पहले चरण के तहत तीन दिनों तक सुनवाई होगी। पहले दिन कोर्ट ने डीजीएमएस से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार डीजीएमएस के अधिकारी उत्पल साहा, डब्ल्यूसीएल सीएमडी आरआर मिश्रा, एमसीएल सीएमडी भोलानाथ शुक्ला, तत्कालीन राजमहल अधिकारी एरिया जीएम, प्रबंधक सहित अन्य ने उपस्थिति दर्ज कराई। यहां बताना होगा कि 29 दिसम्बर, 2016 को राजमहल लालमटिया खदान में हुए हाउसे में महालक्ष्मी ठेका कंपनी के 23 मजदूरों की मौत हुई थी। मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया था। बताया जाता है कि 16 प्रत्यक्षदर्शियों ने गवाही देने के लिए शपथ पत्र दिया है।

  • Website Designing