रायपुर (IP News). शनिवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा कोविड वारियर्स के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित 25 डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन व ग्रुप को सम्मानित किया गया। साथ ही व्यक्तिगत तौर पर बेहतर कार्य करने वाले चयनित 20 स्काउटर्स, गाइडर्स, रोवर्स, रेंजर्स का भी सम्मान किया गया।
यह सम्मान समारोह गदपुरी, हरियाणा में स्थित नेशनल यूथ काम्प्लेक्स में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के निदेशक राजकुमार कौशिक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य से उत्कृष्ट कोविड वारियर्स डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के रूप में रायपुर, राजनांदगांव व कोरबा का सम्मान हुआ। रायपुर से शाहिना परवीन, बालोद से कमला वर्मा, कांकेर से ओमप्रकाश सेन का चयन व्यक्तिगत सम्मान के लिए हुआ था। ग्रुपवॉर सम्मान में भी छत्तीसगढ़ से तीन ग्रुप बीडीएस खरोरा रायपुर, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ओपन क्रू कांकेर, स्वामी आत्मानंद स्काउट ट्रूप रायपुर चयनित हुए थे।
सम्मान समारोह में राजनांदगांव के डीओसी मनोज वर्मा, बालोद से कमला वर्मा, रायपुर जिला सचिव मृत्युंजय शुक्ला, शाहिना परवीन, नमन साहू ने भागीदारी करते हुए मुख्य अतिथि श्री कौशिक के हाथों सम्मान प्राप्त किया।
इस समारोह में छत्तीसगढ़ सहित स्काउटिंग के 12 राज्यों के 25 जिला संघों को सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों के ग्रुप तथा 4 राज्यों से 20 लोगों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के दस्तक देने के साथ ही राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चन्द्राकर तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में लगभग सभी जिलों में सीनियर स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, स्काउटर्स, गाइडर्स ने कोविड वारियर्स के रूप में काम शुरू कर दिया था।