नई दिल्ली। आमतौर पर लोग नए साल पर कोई बड़ा संकल्प लेते हैं। ऐसे में इस बार अगर निवेश करने का संकल्प लिया जाए तो आपके पास जल्द ही अच्छा पैसा तैयार हो जाएगा। अभी नया साल शुरू होने में कई दिन बाकी है, ऐसे में अगर आप तय करते हैं कि नया निवेश शुरू करना है तो आसानी से तैयारी की जा सकती है। यहां पर याद रखने की बात यह है कि निवेश शुरू किया जाए, पैसा कितना निवेश करना यह ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। क्योंकि अगर निवेश समय से शुरू हो जाएगा तो उस पर रिटर्न भी उसी हिसाब से आने लगेगा। अभी अगर पैसा कम है, तो थोड़ा थोड़ा निवेश शुरू करें, जैसे जैसे पैसे बढ़ते जाएं, इस निवेश को बढ़ाते जाएं। अगर आप थोड़ा थोड़ा निवेश कर बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो आइये जानते हैं कि कैसे आसानी से 10 लाख रुपये का फंड तैयार करें।
ऐसे तैयार हो जाएगा 10 लाख रुपये का फंड
अगर आप किसी अच्छे म्यूचुअल फंड की स्कीम में 5000 रुपये महीने का निवेश शुरू करें, और इसे 10 साल तक चलाते रहें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके पास 10 लाख रुपये से ज्यादा का फंड हो जाएगा। ढेर सारी म्यूचुअल फंड स्कीमों ने बीते 10 साल में 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर मान लिया जाए कि यह स्कीम आगे केवल 10 फीसदी का ही रिटर्न देंगी तो भी आपके पास 10 साल के बाद 10 लाख रुपये का फंड होगा। अगर आपके पास 5000 रुपये महीने निवेश के लिए अभी नहीं है, तो चिंता की बात नहीं है। खबर के अंत में बताया गया है कि कैसे इस प्लानिंग में अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं।
जानिए 12 फीसदी रिटर्न से कितना तैयार हो जाएगा फंड
अगर आपको म्यूचुअल फंड स्कीम से 12 फीसदी का रिटर्न मिल जाए तो आपका हर माह 5000 रुपये का निवेश 10 साल में 11.61 लाख रुपये का हो जाएगा।
जानिए 14 फीसदी रिटर्न से कितना तैयार हो जाएगा फंड
अगर आपको म्यूचुअल फंड स्कीम से 14 फीसदी का रिटर्न मिल जाए तो आपका हर माह 5000 रुपये का निवेश 10 साल में 13.10 लाख रुपये का हो जाएगा।
जानिए 16 फीसदी रिटर्न से कितना तैयार हो जाएगा फंड
अगर आपको म्यूचुअल फंड स्कीम से 16 फीसदी का रिटर्न मिल जाए, तो आपका हर माह 5000 रुपये का निवेश 10 साल में करीब 15 लाख रुपये का हो जाएगा। वैसे टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम का सबसे कम रिटर्न भी 16 फीसदी से कुछ ज्यादा ही रहा है। अब जानें निवेश योजना में फेरबदल करने का तरीका और टॉप 5 म्यूचुअल फंड स्कीमों के नाम, जिन्होंने सबसे अच्छा रिटर्न दिया है।
जानिए कैसे समझें इस निवेश की प्लानिंग को
यहां पर 10 लाख रुपये का फंड तैयार करने के लिए 5000 रुपये महीने की प्लानिंग बताई गई है। अगर आपके पास कम पैसा है, उस हिसाब से भी इस निवेश को समझा जा सकता है। अगर आप 1000 रुपये महीने का भी निवेश शुरू करेंगे, 10 फीसदी रिटर्न मिलने पर यह 2 लाख रुपये से ज्यादा का हो जाएगा। ऐसे में अगर आपके पास अभी 5000 रुपये महीने नहीं है, तो आप आसानी से 1000 रुपये या 2000 रुपये महीने का भी निवेश शुरू कर सकते हैं।
जानिए 10 साल में सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीमें
- -एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 21.60 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- -निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 18.47 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- -कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने 16.72 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- -डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 16.23 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- -इंवेसको इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 16.03 फीसदी का रिटर्न दिया है।
नोट : यह पिछले 10 साल में हर साल मिला औसत रिटर्न है। एनएसी 22 दिसंबर 2020 की है।