कोरबा (आईपी न्यूज)। एसईसीएल सिंघाली में सम्मेलन आयोजित कर एटक श्रम संगठन सिंघली इकाई का पुनर्गठन किया गया। सिंघाली एटक इकाई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी शमीम अहमद को तथा सचिव का दायित्व नवीन चैबे को सौंपा गया है। बाकी पदाधिकारियों की घोषणा बाद में की जाएगी। इधर, सम्मेलन को संबोधित करते हुए एटक कोरबा प्रमुख दीपेश मिश्रा ने कहा कि देश भर के 10 श्रम संगठनों ने केंद्र सरकार की जनविरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद यह पहला अवसर होगा जब देश भर के 35 करोड़ मेहनतकश मजदूर सरकार क नीतियों की मुखलफत करने के लिए सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी की हड़ताल का पूरे देश में जमीन से लेकर आसमान तक व्यापक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि उस दिन रेलवे को छोड़कर सभी सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र पूरी तरह बंद रहेंगे और हवाई सेवा भी ठप रहेगी। कोरबा जिले में हड़ताल को सौ फीसदी कामयाब किया जाएगा। इसके लिए रणनीति तैयार की गई है। इस अवसर मे एटक कोरबा क्षेत्र के अध्यक्ष धरमा राव, कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष सिंह, उपाध्यक्ष कमर बख्श, नरेंद्र दास सहित राजेश पांडे, भगवत सिंह, रेवत मिश्रा, सुबोध सागर, एसके प्रसाद की मौजूदगी थी।