कोरबा (आईपी न्यूज़)। एनटीपीसी कोरबा के वैगन रिपेयरिंग शॉप में हुए एक हादसे में ठेका श्रमिक की मौत हो गई। दर्री थाना पुलिस के अनुसार घटना सोमवार सुबह लगभग 11.30 बजे है। रामेश्वर प्रसाद राठौर नाम का ठेका श्रमिक मेरी गो राउंड वैगन रिपेरिंग शॉप में काम कर रहा था। इस दौरान वो हादसे का शिकार हो गया। उसके सिर व पीठ में गंभीर चोटें आई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रामेश्वर के शव को एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। बताया जाता है कि रिपेरिंग शॉप में कार्य के दौरान मालगाड़ी का हाइड्रोलिक गेट खुल गया। मजदूर इसकी चपेट में आ गया। मृतक जांजगीर चांपा जिले के सारागांव का मूल निवासी थी।
मृतक ठेका कंपनी टीएंडएम सर्विस पाइवेट लिमिटेड में नियोजित था। बताया जा रहा है कि बिना सुरक्षा उपकरण के ही रामेश्वर वैगन रिपेरिंग शॉप में काम कर रहा था। ठेका कंपनी ने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए थे।
इधर, कलेक्टर ने एनटीपीसी में ठेका श्रमिक की मौत को गंभीरता से लिया है। औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग को जांच करने के लिए कहा गया है।

  • Website Designing