कोरबा (IP News). मंगलवार को एनटीपीसी कोरबा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक अश्विनी कुमार त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस वर्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा निर्देशों पर 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम है “सतर्क भारत-समृद्ध भारत”। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री त्रिपाठी ने उपस्थित अधिकारियों को सतर्कता शपथ दिलाई। ऑनलाइन के माध्यम से कर्मचारियों ने कार्य्रक्रम से जुड़ते ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ ग्रहण की।

इस सप्ताह विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें अधिकारी, कर्मचारी और इनक परिवार के लोग भी शामिल होंगे। इस अवसर पर एएम रघुराम, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), बीके मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पी रामप्रसाद, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), भानू समंता, महाप्रबंधक (मेकनिकल मेंटेनेंस), ललित रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रचालन), डी के सोनकर, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता), मनोरंजन सारंगी, विभागधक्ष-मानव संसाधन एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

  • Website Designing