नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। शनिवार को भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पाॅवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) ने पहली छमाही के वित्तीय आंकड़े जारी किए। कंपनी को कर अदा करने के बाद लाभ में 16.97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यानी 5865.23 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया गया है। 2018-19 की पहली छमाही में यह आंकड़ा 5014.16 करोड़ रुपए पर था। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टैक्स से पहले का लाभ 6660.11 करोड़ रुपए रहा। 30 सितम्बर को चालू वित्तीय वर्ष खत्म हुई पहली छमाही में कंपनी ने 48177.04 करोड़ रुपए की कुल आय दर्ज की। 2018-19 में इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 45325.94 करोड़ रुपए थी। यानी कुल आय में 6.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पहली छमाही में एनटीपीसी ने 130.14 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया। प्लांट लोड फैक्टर (पीएलफ) 69.04 प्रतिशत रहा, जो कि नेशनल औसत 57.87 से कहीं अधिक है। पूरे देश में एनटीपीसी की कुल उत्पादन क्षमता 57106 मेगावाट है।