कोरबा (आईपी न्यूज)। एनटीपीसी द्वारा रायगढ़ में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए प्रथम किस्त के रूप में 25 करोड़ राशि प्रदान किया गया। एनटीपीसी पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक विनोद चैधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बुधवार को उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि का चेक सौंपा।
गौरतलब है कि 27 नवम्बर को रायपुर में एनटीपीसी और सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था , जिसके तहत एनटीपीसी ने मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए 100 करोड़ रुपय का अनुदान देने का वादा किया था। राशि का उपयोग मेडिकल कॉलेज के बूनियादी ढांचे उपकरणों और समग्र उन्नयन के लिए किया जायेगा। इस अवसर पर श्रीमती निहारिका बारीक सिंह, सचिव स्वाथ्य ,परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विभाग, एमएस रमेश महाप्रबंधक, मानव संसाधन एनटीपीसी पश्चिम क्षेत्र -सस मुख्यालय एवं राज्य शासन तथा एनटीपीसी के वरिष्ट अधिकारीगण उपस्थित थे।