बिलासपुर (IP News). एनटीपीसी सीपत द्वारा कंपनी सामाजिक दायित्व के अंतर्गत लक्षित ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के 179 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए उत्कर्ष छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की गई। शनिवार, 27 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में पदमकुमार राजशेखरन, कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी सीपत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आमंत्रित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।
इसके अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्याथियों को प्रोत्साहित करने व उनमें प्रतिस्पर्धी भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्रवृति एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर घनश्याम प्रजापति, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), जे एस एस मूर्ति, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), अमिताभ रॉय, महाप्रबंधक (एश डाईक प्रबंधन), मयंक, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), आर के आश, महाप्रबंधक (ईएमडी/ सीएण्डआई), श्रीमती के श्रीलता, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।