कोरबा (आईपी न्यूज)। नेशनल थर्मल पाॅवर कारपोरेशन ने स्वर्ण शक्ति पुरस्कार 2018-19 की घोषणा की है। ओवरआल चैम्पियन का विनर अवार्ड छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी सीपत को मिला है। सीपत संयंत्र दो केटेगरी उत्पादकता तथा पर्यावरण संरक्षण व सुधार में विजेता रहा है। सीपत की बिजली उत्पादन क्षमता 2980 मेगावाट है। ओवरआॅल चैम्पियन का रनर अवार्ड एनटीपीसी दादरी को मिला है। दादरी संयंत्र राजभाषा केटेगरी में विजेता रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट अवार्ड का विनर एनटीपीसी खरगोन, सेफ्टी अवार्ड ओएण्डएम एरिया अवार्ड विजेता सिमाद्री संयंत्र, सेफ्टी अवार्ड प्रोजेक्ट एरिया अवार्ड विजेता तेलंगाना संयंत्र एवं एचआर, सीएसआर, मेडिकल अवार्ड रनरअप विंध्याचल प्लांट तथा आईएमओयू अवार्ड विजेता साउथ रिजन रहा है।
Home Breaking News एनटीपीसी स्वर्ण शक्ति पुरस्कार 2018-19 घोषित: सीपत, बिलासपुर संयंत्र बना ओवरआल चैम्पियन