सिंगरौली (आईपी न्यूज)। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत सोनभद्र जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों में सोलर पावर सिस्टम स्थापित करने का बीड़ा उठाया है स इस संबंध में शुक्रवार को रु. 258 लाख का एक समझौता ज्ञापन (एमओयू), यूपीनेडा एवं एनसीएल के कृष्णशीला क्षेत्र के बीच जिला अधिकारी, सोनभद्र एस राजलिंगम, की मौजूदगी में हस्ताक्षरित किया गया।
यह सोलर पावर सिस्टम सोनभद्र जिले के 60 उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित किए जाएंगे। एनसीएल का यह प्रयास स्वास्थ्य केन्द्रों की आधुनिकरण और दूरस्थ आंचलिक क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर एनसीएल प्रबंधन से श्री एस॰पी॰ यादव, स्टाफ अधिकारी (खनन), कृष्णशिला क्षेत्र, एवं  परवेज मोहम्मद, वरीय प्रबन्धक (कार्मिक ध्सीएसआर) और जिला प्रशासन से  प्रेम शंकर सिंह, परियोजना अधिकारी (यूपीनेडा) मौजूद थे।
गौरतलब है एनसीएल अपने निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आस-पास के क्षेत्रों में दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण, स्वास्थ्य केन्द्रों के पुनर्निर्माण, युवक-युवतियों हेतु भिन्न-भिन्न व्यवसायिक विषयों में रोजगारपरक कौशल विकास कार्यक्रम, सड़क निर्माण, सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु हैंडपम्प लगाने जैसे लोकोपयोगी कायों के साथ-साथ स्वच्छता के संदेश को जनदृजन तक पहुचाने का कार्य कर रही है।

  • Website Designing