बिलासपुर (आईपी न्यूज)। बिलासपुर के कांग्रेसी विधायक शैलेष पांडये ने एफआईआर के बाद एक संदेश जारी किया। यहां बताना होगा कि रविवार को विधायक अपने निवास पर खाद्य सामग्री वितरित कर रहे थे। इसकी खबर लगते ही अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। विधायक ने भी लोगों को वापस लौटने की अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उनके घर तक पहुंचा दी जाएगी। इधर, पुलिस ने श्री पांडेय पर धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया। पढ़ें विधायक श्री पांडेय का संदेश :
अपील प्रिय साथियों,
मुझे आपके माध्यम से पता चला है कि, मेरे विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। मुझे दी गई जानकारी के अनुसार मुझ पर आरोप है कि मैं अपने निवास में भीड़ को आमंत्रित कर कोरोना के प्राणघातक संक्रमण को बढ़ा रहा था, मैंने धारा 144 का उल्लंघन किया है। मैं इस पटकथा से चकित हूँ और आपके सामने तथ्य रख रहा हूँ – यह बिलकुल सही है कि हम लगातार नागरिकों तक अनाज दवा पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं। मुझे जहां से सूचना मिल रही है, मैं वहाँ पहुँच रहा हूँ जो जाहिर है मेरा दायित्व है। लोगों को भोजन मिले इसकी व्यवस्था भी है जिसमें निश्चित तौर पर मेरी सहभागिता है। यह सब करते हुए मैं और मेरे सभी साथी सुरक्षा मान्य निर्देशों का पालन करते हैं और नागरिकों से भी करने का आग्रह करते हैं। बीते सात दिनों से कोई क्षण ऐसा नहीं है कि मैंने अपने दायित्व से एक क्षण मुख मोड़ा हो। यह समस्या सरकार की बस नहीं है, हर व्यक्ति हर नागरिक को साझा होकर लड़ना है। नागरिकों को दवा मिले, अनाज मिले भोजन मिले इसकी व्यवस्था करना और यह सुचारु रुप से होती रहे यह मेरा दायित्व है। मैं आभारी हूँ अपने साथियों का,व्यवसायिक संस्थानों का जिनके पास मैं गया और उन्होंने मुक्त हाथों मेरी मदद की, इन्हीं की मदद से मैं सारी व्यवस्था उपलब्ध करा पा रहा हूं। आज जबकि मैं कार्यालय पहुंचा तो भीड़ बेहद ज्यादा थी, मैने एडिशनल एसपी को फोन किया और उन्हें आकर व्यवस्था देने का आग्रह किया। वे आए और उन्हीं की गाड़ी से मैंने नागरिकों से आग्रह किया कि, वे घर जाएं, उन तक अनाज और दवा पहुंचेंगी, बिलकुल वैसे ही जैसे कि पहुँच रही हैं। मेरे लिए यह चकित करने वाला विषय है कि, आज अचानक यह भीड़ कैसे आई। मैं केवल अपने निहित दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूँ, मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने नागरिकों की सेवा की तो कोई अपराध किया है मैं फिर दोहराता हूँ हमने किसी भी सुरक्षा मानकों का कोई उल्लंघन नहीं किया बल्कि सभी को लगातार सतर्क भी करते रहे हैं। मैं आहत हूं.. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह प्रायोजित कार्यक्रम का प्रायोजक कौन है.. मैं इस मसले पर न्यायालय की शरण लूंगा.. साथ ही विशेषाधिकार हनन के तहत कार्यवाही की मांग करते हुए विधि द्वारा जो संरक्षण हर नागरिक की तरह जो मुझे भी मिला है, मैं इसका उपयोग करुंगा पुनश्च – सतर्कता के सावधानी के मान्य नियमों का पूर्व की तरह पालन करते हुए मैं अपने नागरिकों के प्रति जवाबदेह हूं और उसे निभाते रहूंगा।
शैलेश पाण्डेय
विधायक, बिलासपुर