तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी कंपनी 220/33 किलोवाट गैस इंस्यूलेटेड स्वीचगियर (GSI) सबस्टेशन की डिलीवरी कर रही है जो बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड और IOCL के जुड़े पावर प्लांट्स से बिजली लेकर बरौनी रिफाइनरी को को कुशलता के साथ आपूर्ति करेगी। यह रिफाइनरी कॉम्पलेक्स प्रोसेसिंग ऑपरेशंस के सहजता से चलने के लिए अहम है। आकार में छोटा होने की वजह से यह सबस्टेशन 70 फीसदी जगह भी कम लेगा। छोटा होने के साथ यह बेहद शक्तिशाली है और मेंटिनेंस की भी कम आवश्यकता होती है।

इसके अलावा, IOCL के ग्रिड को रियल टाइम नियंत्रित और सुरक्षित करने के लिए और अधिकतम ऊर्जा उपलब्धता सुनिश्चत करने के लिए एबीबी पावर ग्रिड्स सबस्टेशन को अडवांस सबस्टेशन ऑटोमेशन और नेटवर्क मैनेजमेंट टूल से लैस कर रहा है। ग्रिड की सुरक्षा और दक्षता को और अधिक बढ़ाने के लिए यह इंडस्ट्री में अग्रणी पावर ट्रांसफॉर्मर्स (125 मेगा वोल्ट एमपीएस) भी लगा रहा है।

भारत में एबीबी पावर ग्रिड के मैनेजिंग डायरेक्टर एन वेनू ने कहा, ‘आईओसीएल से मिला यह ऑर्डर हमारे ग्रिड एकीकरण प्रॉजेक्ट्स में मील का पत्थर है, जो हमें अग्रणी तकनीकी समाधान के साथ भविष्य में ऊर्जा मांग को पूरा करने में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने में मदद करेगा।’

उन्होंने कहा, ‘भारत में तेल की मांग 2024 तक बढ़कर 60 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमान है। संभावित आपूर्ति व्यवधानों से बचने के लिए रिफाइनरियों को समय से पहले तैयारी करनी होगी। हमें गर्व है कि IOCL ने अपने अहम मिशन में हमें पार्टनर के रूप में चुना है।’

  • Website Designing