नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने अपनी ‘हेक्टर प्लस’ कार पेश की है। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 13.49 लाख रुपये से 18.54 लाख रुपये के बीच है। कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव चाबा ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चार बड़े और दो बच्चों के लिए हेक्टर प्लस एक उत्तम कार है।
Make way for our newest family member, the MG Hector Plus. #ItsAHumanThing
Book now: https://t.co/ownw8qUuHI pic.twitter.com/8zQBBDhyP0— Morris Garages India (@MGMotorIn) July 13, 2020
हेक्टर प्लस, कंपनी की हेक्टर का छह सीटों की क्षमता वाला संस्करण है। इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 13.49 लाख से 18.21 लाख रुपये है। जबकि दो लीटर डीजल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 14.44 से 18.54 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि हेक्टर के पांच सीट वाले मॉडल में बदलाव करते हुए इसमें चार सीटें व्यस्कों और दो सीटें बच्चों के हिसाब से बनायी गयी हैं।