रायपुर (आईपी न्यूज़)। प्लाज्मा थैरेपी के लिए एम्स, रायपुर में कोविड-19 के स्वस्थ हो चुके रोगियों का प्लाज्मा एकत्रित किया जा रहा है। इसके लिए ब्लड बैंक में आवश्यक तैयारियां हो चुकी हैं। ठीक हो चुके कई रोगी भी स्वेच्छा से अपना प्लाज्मा देने को तैयार हैं। आईसीएमआर की गाइडलाइंस के मुताबिक इनका प्लाज्मा लिया जा रहा है।

एक माह में एक प्लाज्मादाता 500 एमएल तक प्लाज्मा दे सकता है जिसे 200 एमएल के दो भाग में गंभीर कोविड-19 रोगियों को दिया जा सकता है। फिलहाल एक प्लाज्मादाता ने अपना प्लाज्मा दे दिया है। एम्स प्रबंधन ने बताया कि ब्लड बैंक में एक वर्ष तक प्लाज्मा को सुरक्षित रखने की क्षमता है।

  • Website Designing