नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने एम ताज मुकर्रम को कंपनी के निदेशक (वित्त) बनाया है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है।
कंपनी के बयान में कहा गया है , ‘‘एम ताज मुकर्रम ने चार जुलाई, 2020 को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (पीजीसीआईएल) के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण कर लिया है।’’
मुकर्रम के पास बिजली क्षेत्र में काम करने का लगभग पैंतीस वर्षों का अनुभव है, जिसमें परामर्श व्यवसाय खंड में दीर्घकालिक वित्तीय योजना, वित्तीय सहमति, पूंजी व्यय और ओ एंड एम भुगतान, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट / संशोधित लागत अनुमानों का विवरण, और परामर्श के लिए बाहरी पेशेवर एजेंसियों द्वारा परियोजना वित्तीय व्यवहार्यता मूल्यांकन के लिए समन्वय करने का काम शामिल है।
बी कॉम और एमबीए (वित्त) का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद, उन्होंने एनटीपीसी में अक्टूबर 1984 में एक कार्यकारी प्रशिक्षु (वित्त) के रूप में अपने पेशेवर काम की शुरूआत की और अगस्त 1991 में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में आ गए थे।