कोरबा (IP News). देश के सार्वजिनक उपक्रमों के विनिवेश की आरएसएस का श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ जोरदार मुखालफत कर रहा है। इसको लेकर संघ ने केन्द्र सरकार के विरूद्ध मोर्चा भी खोल रखा हैै। इधर, लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन (एलआईसी) के विनिवेश और आईपीओ लाने की तैयारी का बीएमएस ने विरोध किया है। जनरल सेके्रटरी विरजेश उपाध्याय ने 16 जुलाई को इस आशय का एक पत्र केन्द्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा है।
बीएमएस के जनरल सेके्रटरी श्री उपाध्याय ने सरकार द्वारा आईपीओ लाने की एकतरफा प्रक्रिया शुरू करने की निंदा की है। खास बात यह है इस पत्र में बीएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री विरजेश उपाध्याय ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किया है। लिखा गया है कि पं. नेहरू ने 24 अगस्त, 1956 को जीवन बीमा के व्यवसाय का राष्ट्रीयकरण किया था और 1 सितम्बर, 1956 को एलआईसी की नींव रखी गई थी। इस मौके पर पं. नेहरू के कथन का भी उल्लेख बीएमएस ने अपने पत्र में किया है। पं. नेहरू ने एलआईसी को लेकर कहा था “यह भारत का एक प्रमुख उपक्रम होगा। एलआईसी का उद्देश्य व्यक्ति की सेवा के साथ देश की सेवा करना भी होगा। ऐसे में लाभ का मकसद इससे बाहर हो जाता है और देश सेवा का मकसद ज्यादा प्रभावी हो जाता है”।
बीएमएस ने कहा कि देश में एलआईसी 40 करोड़ पाॅलिसी होल्डर्स हैं। 32 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है। बीएमएस ने एलआईसी देश का ताज भी बताया। बीएमएस ने एलआईसी के विनिवेश के निर्णय को वापस लेते हुए आईपीओ लाने की प्रक्रिया को रोकने कहा है।